सहन करो - सफल बनो कार्यशाला

संस्थाएं

सहन करो - सफल बनो कार्यशाला

हैदराबाद
टीपीएफ द्वारा शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्‍निध्य में ‘सहन करो सफल बनो’ विषय पर कार्यशाला तेरापंथ भवन डी0वी0 कॉलोनी में आयोजित की गई। साध्वीश्री जी ने कहा कि वही व्यक्‍ति महान बन सकता है जो सहन करता है। प्रतिमा बनने के लिए पत्थर को, वृक्ष बनने के लिए बीज को, घड़ा बनने के लिए मिट्टी को कितना सहना पड़ता है तभी वह एक प्रतिमा, वटवृक्ष का रूप लेता है। शांति का सबसे बड़ा उपाय है‘सहन करें’ जो असहिष्णु होते हैं वे व्यक्‍ति शांति का जीवन नहीं जी सकते।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण गीत द्वारा टीपीएफ सदस्यों द्वारा की गई। मंगलाचरण से पूर्व महामंत्र नवकार का सस्वर पाठ किया गया। टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। टीपीएफ राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सुराणा ने टीपीएफ के मेंबरशिप एवं परामर्श सुविधा केंद्र आयाम की विस्तृत जानकारी दी।
तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने सभी संस्थाओं की ओर से टीपीएफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा एवं महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गीड़िया एवं सभी सदस्यों की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यशाला अत्यंत उल्लासमय वातावरण में चली। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री अणुव्रत सुराणा व संयोजक सुयश नोलखा ने किया। टीपीएफ, हैदराबाद मंत्री सुनील पगारिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।