सौर ऊर्जा संयंत्र एवं नवीनीकृत भवन का उद्घाटन

संस्थाएं

सौर ऊर्जा संयंत्र एवं नवीनीकृत भवन का उद्घाटन

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट, चेन्नई द्वारा तेरापंथ सभा भवन में नवीन सौर ऊर्जा संयंत्र एवं नवीनीकृत भवन का उद्घाटन हुआ। नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ हुए समारोह में जैन संस्कारक पदमचन्द आंचलिया, स्वरूप चन्द दांती, हनुमान सुखलेचा ने मंगल मंत्रोच्चार से उद्घाटन विधि सम्पादित की। ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़ ने स्वागत स्वर के साथ अनुदानदाताओं, जैन संस्कारकों, गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। नवनीत सेठिया ने ट्रस्ट बोर्ड द्वारा संघ सेवा में योगभूत बनाने के लिए साधुवाद सम्प्रेषित किया।
तेयुप अध्यक्ष संदीप मूथा और जैन संस्कारकों ने ट्रस्ट बोर्ड एवं अनुदानदाताओं को मंगल भावना पत्रक भेट किया। सोलर प्लांट के सहयोगी रणजीतमल, अक्षयकुमार, ध्रुव छल्लाणी परिवार एवं भवन नवीनीकरण सहयोगी शांतिदेवी स्व. इंदरचंद सेठिया परिवार, धर्मीचंद, हुकमीचंद छल्लाणी परिवार, करणलाल लहरीबाई चिप्पड़ परिवार द्वारा साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड को प्रदत्त अनुदान हेतु ट्रस्ट बोर्ड द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों के साथ संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों की महनीय उपस्थित रही। तत्पश्चात मुनि हिमांशुकुमार जी ठाणा 2 के चातुर्मासिक प्रवेश के अवसर पर मुनिश्री के मंगल मंत्रोच्चार के साथ पट्ट का अनावरण किया गया।