‘हर घर टीटीएफ’ कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित

संस्थाएं

‘हर घर टीटीएफ’ कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित

हैदराबाद। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मार्गदर्शन में तेयुप हैदराबाद द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स के अंतर्गत 'हर घर टीटीएफ' का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 'हर घर टीटीएफ' गीत के साथ की गई। तेयुप हैदराबाद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि तेरापंथ टास्क फोर्स आपातकालीन चिकित्सा के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को समाहित कर कार्यक्रम कर रही है और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए। तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष पटावरी ने बताया हर घर टीटीएफ के अंतर्गत पूरे देश में विभिन्न आपदा-विपदा की परिस्थिति में स्वयं एवं अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के बारे में जरूरी जानकारी साझा की जा रही है। कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में राष्ट्रीय प्रशिक्षक जय चोरडिया ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बर्न, ब्लीडिंग एवम सीपीआर पर कई सुरक्षात्मक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। टीपीएफ़ दक्षिण जोन अध्यक्ष मोहित बैद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्यक्रम को सभी के लिए बहुपयोगी बताया। कार्यक्रम में विभिन्न संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस कार्यक्रम से लगभग 106 प्रतिभागी जुड़े। मंत्री अनिल दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।