265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अशोक हिरण के मंगलाचरण से हुई। इस अवसर पर साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा जी ने 265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर तेरापंथ के इतिहास का जीवंत चित्रण किया। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें तेरापंथ धर्म संघ मिला है। जो गुरु होते हैं वो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। साध्वी वृंद ने गीतिका ‘शान हमारी तेरापंथ, जान हमारी तेरापंथ‘ की प्रस्तुति दी। पारस दुगड़, अणुव्रत समिति से दलपत बाबेल, तेयुप अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किए।