265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व साध्वीश्री जी के मंगल पाठ श्रवण के पश्चात तेरापंथी सभा द्वारा अनुशासन रैली का आयोजन किया गया। रैली हिरियुर शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए पुनः तेरापंथ भवन पहुंची, जिसमें ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों के साथ सभा, तेयुप, महिला मंडल सम्पूर्ण तेरापंथ श्रावक समाज की सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा मंगलाचरण से की गयी। साध्वी पावनप्रभाजी ने तेरापंथ स्थापना दिवस के अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा- आचार्य भिक्षु एक महान साधक व सत्य के पुजारी थे। उनका नाम स्वयं एक मंत्र बन गया। हम सभी उनके सिद्धांतों को जानें व अमल करें। साध्वी आत्मयशाजी ने महामना भिक्षु के जीवन व तेरापंथ के इतिहास के बारे में वक्तव्य प्रस्तुत किया। साध्वी रम्यप्रभाजी ने कविता के माध्यम से क्रांतिकारी वीर भिक्षु के जीवन से सम्बंधित घटनाओं की प्रस्तुति दी।