कैंसर अवेयरनेस कैंप

संस्थाएं

कैंसर अवेयरनेस कैंप

पाली। अभातेममं के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि सुमतिकुमारजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान के साथ मंगलाचरण किया। मुनिश्री ने कहा कि हमारा खान-पान सात्विक होना चाहिए। स्वास्थ्य के संबंध में मुनिश्री ने बताया हमें बार-बार भोजन, क्रोध में भोजन से बचना चाहिए। हमें बाहर की चीजों का, मैदा, शक्कर, मावा, ताली हुई खाद्य वस्तुओं का उपयोग कम करना चाहिए। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सीमा मरलेचा ने डॉ. दिव्या मित्तल एवं सभी बहनों का स्वागत करते हुए वर्ष भर चलने वाले कैंसर जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. दिव्या मित्तल ने बहुत सरल शब्दों में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से बताते हुए कैंसर के लक्षण और उसके रोकथाम के उपाय बताये। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजिका गरिमा चोपड़ा और मोनिका सालेचा के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन संयोजिका हेमलता सोनीमंडिया द्वारा किया गया।