265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ भवन में मुनि दीपकुमारजी ठाणा-2 के सान्निध्य में 265 वां तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। मुनि दीपकुमार जी ने कहा- तेरापंथ त्याग, तप और बलिदान की कहानी है। आज के दिन तेरापंथ की स्थापना हुई और एक गुरु प्राप्त हुए। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं। आचार्य भिक्षु ने आज के दिन अंधेरी ओरी में प्रकाश किया था। उन्होंने तेरापंथ को एक आचार, एक विचार और एक आचार्य के आधार पर प्रतिष्ठित किया। तेरापंथ के आचार्यों ने आचार्य भिक्षु से लेकर वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने इसे ऊंचाई प्रदान की है। साधु-साध्वियों एवं श्रावक-श्राविकाओं का बहुत योगदान रहा है। इस अवसर पर हम सब संघ और संघपति की सेवा का संकल्प लें।