265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ भवन में मुनि सुमतिकुमार जी ने तेरापंथ स्थापना दिवस के अवसर पर कहा- गुरु का उपकार कभी भुलाया नहीं जाता। गुरु की शरण में जो जाता है, उसकी नैया पार हो जाती है। आचार्य श्री भिक्षु ने आज के दिन तेरापंथ की स्थापना केलवा में की थी| मर्यादा व सत्य की साधना के प्रति आचार्य श्री भिक्षु सदैव जागरूक थे। हमें ऐसा मर्यादित संघ मिला है, उससे हमें गौरव की अनुभूति होती है। मुनि देवार्यकुमारजी ने कहा कि गुरु के प्रति आस्था से ही मोक्ष प्राप्ति संभव है। गुरु के निर्देश व वाणी में शक्ति है।