265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि सुधाकरकुमारजी के सान्निध्य में 265 वें तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाल गंगा पटवा भवन में विशेष आयोजन किया गया। मुनिश्री ने आचार्य श्री भिक्षु एवं तेरापंथ के गौरवमय इतिहास से उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को अवगत करवाया। गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाते हुए मुनिश्री ने कहा कि गुरु शब्द दो शब्दों से मिलकर निर्मित होता है, जिसका अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर। गुरु हमारे जीवन को सही व विकास की ओर ले जाने के पथ प्रदर्शक की भूमिका निर्वहन करते हैं। मुनि नरेशकुमार जी ने गीतिका का संगान किया। सभा अध्यक्ष गौतम गोलछा ने अपने विचार रखे। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा मंगलाचरण किया गया।