‘संस्कार शाला’ की पहली कार्यशाला
पाली। अभातेममं के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा, सुषमा डागा की अध्यक्षता में ‘समृद्ध राष्ट्र योजना’ के तहत ‘चीमा बाई संचेती विद्यालय पाली’ में ‘संस्कार शाला’ की पहली कार्यशाला का आयोजन किया गया। बबिता सालेचा ने कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण दिया। उपाध्यक्ष दीपिका वैदमुथा और सहमंत्री मीना मण्डोत ने ‘महाप्राण ध्वनि’ का प्रयोग करवाया और इससे होने वाले लाभ को बताया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्या विनिता बैंगानी ने ‘क्रोधी नहीं, सहनशील बनो’ विषय पर कहानी सुनाते हुए कहा कि क्रोध करने से हमारा काम बिगड़ता है, सहनशीलता से जीवन में उपलब्धियां प्राप्त होती हैं। पूर्व अध्यक्ष उषा मरलेचा, मंत्री सीमा मरलेचा ने अपने विचार व्यक्त किए।