तेरापंथी ज्ञानशाला संपर्क पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ
'शासनश्री' साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा-4 की पावन सन्निधि में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में महासभा द्वारा निर्देशित संपर्क पखवाड़े की भव्य शुरुआत ज्ञानशाला जागरूकता रैली के साथ हुई। जिसमें नगर में संचालित सभी ज्ञानशालाओं की प्रशिक्षिकाओं व ज्ञानार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज में संस्कार हेतू ज्ञानशालाओं के प्रति जागरूकता पर पुरजोर दिया। लक्ष्मीपत बैद द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। संस्कारों की शाला- ज्ञानशाला, ज्ञानशाला की जिम्मेदारी-बच्चों को बनाना संस्कारी जैसे नारों से गलियों को गुंजायमान करते हुए रैली अपने गंतव्य स्थल डी. वी. कॉलोनी तेरापंथ भवन पहुंचकर रैली सभा में परिवर्तित हो गई।
'शासनश्री' साध्वीश्री शिवमाला ने प्रेरणा प्रदान करते हुए प्रसंगों, घटनाओं के माध्यम से बताया कि भौतिकता की चकाचौंध में, होड़ाहोड़ में, गलत संगति में बच्चों का जाना समाज के लिए चिंतनीय विषय है। इनसे बचाव और जैनत्व के संस्कारों की सुरक्षा के लिए ज्ञानशाला अति महत्वपूर्ण है। साध्वी अमितरेखा जी ने ज्ञानार्थियों को त्रिपदी वंदना करवाई। साध्वी अर्हमप्रभाजी व साध्वी रत्नप्रभाजी ने ज्ञानशाला की उपयोगिता बताते हुए सभी अभिभावकों से बच्चों को ज्ञानशाला से जोड़ने का आह्वान किया व उनकी बच्चों के प्रति नैतिक व उत्तम चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी की और ध्यान आकृष्ट किया। साध्वीश्री जी के सान्निध्य में संपर्क पखवाड़े के बैनर का अनावरण हुआ।