108 दिवसीय दिव्य कोटी जप महा अनुष्ठान का शुभारंभ

संस्थाएं

108 दिवसीय दिव्य कोटी जप महा अनुष्ठान का शुभारंभ

युगप्रधान धर्म दिवाकर आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी तथा सहवर्ती मुनि आदित्य कुमारजी की प्रेरणा से बीड चातुर्मासिक धर्मोत्सव 2024 के अंतर्गत 108 दिवसीय दिव्य कोटी जाप महा अनुष्ठान (नवकार महामंत्र का सवा करोड़ जाप) की शुभ शुरुआत हुई। प्रवचन कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप में डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी ने सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप करवा कर शुभारंभ करवाते हुए कहा इस महा अनुष्ठान में प्रतिदिन 11 माला नवकार महामंत्र के पांच पदों को फेरने का संकल्प करवाया। मुनिश्री ने कहा कि नमस्कार महामंत्र मंगलकारी कल्याणकारी एवं विघ्न-बाधा हारी के रूप में प्रतिष्ठित है। बीड क्षेत्र इतना छोटा होते हुए भी यहां के श्रावकों ने जाप के लिए बहुत अच्छा उत्साह बताया है। इस अनुष्ठान के अंतर्गत ढाई करोड़ से ज्यादा नवकार महामंत्र की आराधना की जाएगी। तेरापंथ महिला मंडल बीड अध्यक्ष सविता मरलेचा एवं तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय समदड़िया, जैनेंद्र मरलेचा ने उपस्थित आराधकों को मोमेंटो भेंट किया। ज्ञातव्य है कि मुनिश्री की प्रेरणा से सवा- सवा करोड़ के दो जाप अनुष्ठानों की आराधना 219 व्यक्ति एक साथ मिलकर कर रहे हैं।