संस्कार शाला की पहली कार्यशाला का आयोजन
जसोल। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल जसोल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के तहत नवकार विद्या मंदिर जसोल में संस्कार शाला की पहली कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कंचन देवी ढेलड़िया ने कार्यशाला शुभारंभ करते हुए कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण दिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलाचरण किया। मंत्री अरुणा डोसी ने ‘महाप्राण ध्वनि’ का प्रयोग करवाया और इससे होने वाले लाभ को बताया। पुष्पा बुरड़ ने ‘क्रोधी नही-सहनशील बनो’ विषय पर चंडकोशिक सर्प की कहानी सुनाई। फेना देवी भंसाली ने क्रोध से हानि पर बच्चों से प्रश्न पूछे और आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित ‘छोड़ो क्यूं कोनी क्रोध रो नशों’ गीत का संगान किया। जयश्री भंसाली ने क्रोध पर नियंत्रण के उपाय बताए। स्कूल की प्रिंसिपल किरण माहेश्वरी ने महिला मंडल का एवं निवर्तमान मंत्री ममता मेहता ने बच्चों और प्रिंसिपल का आभार ज्ञापन किया।