तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन

शाहदरा, दिल्ली। ओसवाल भवन में विराजित आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संगीतश्रीजी ठाणा-4 के सान्निध्य में 265वें तेरापंथ स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वीश्री ने कहा- आचार्य भिक्षु ने हमें एक ऐसा राजमार्ग दिया जिस पर चलकर हम अपने जीवन का निर्माण कर रहे हैं। आचार्य भिक्षु सत्य के पुजारी थे, वे अपने सत्य पर अडिग रहे। आचार्य भिक्षु ने नहीं सोचा था कि मुझे संघ बनाना है, उनका सत्य साधना का लक्ष्य था, आगम के आधार पर अपनी साधना करते-करते चरैवेति-चरैवेति गति से आगे बढ़ते रहे और तेरापंथ संघ बन गया। वर्तमान में आचार्यश्री महाश्रमण जैसे गुरु हमें मिले जो हमें पग-पग पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। साध्वी शांतिप्रभाजी, साध्वी कमलविभाजी व साध्वी मुदिताश्रीजी ने तेरापंथ की स्थापना के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, शाहदरा सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघी, तेयुप दिल्ली के अध्यक्ष राकेश बेंगानी, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, पूर्व उप महापौर संजय गोयल, आदि ने अपने विचार रखे।