त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

संस्थाएं

त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

आचार्य भिक्षु का 299 वां जन्म दिवस एवं 267वां बोधि दिवस तेरापंथ सभा, महिला मंडल तथा युवक परिषद ने सामूहिक रूप से मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र से की गई। ऊँ भिक्षु का सामूहिक रूप से सब ने जाप किया। भिक्षु स्वामी की ढालों का संगान किया गया। स्वामीजी की तेरस के उपलक्ष में घरों में 11 घंटे, 13 घंटे का जाप किया गया एवं रात्रि में धम्म जागरण का कार्यक्रम रखा गया। लगभग 45 भाई-बहनों ने ऊँ भिक्षु की तेरह माला फेरी। भाई-बहनों ने उपवास, एकासन, एवं बेले-तेले से अपने आराध्य की अभ्यर्थना की। द्रव्यों की सीमा, रात्रिभोजन त्याग, जमीकंद त्याग आदि अनेक प्रकार के संकल्प किए गए। तेरापंथ स्थापना दिवस पर कन्या मंडल से यशा भंसाली और नव्या कोठारी ने भिक्षु अष्टकम् का संगान किया।
तत्पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में संचालित मंत्र दीक्षा के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया। युवक परिषद के अध्यक्ष जीतेन्द्र दुगड़ ने सभी का स्वागत किया। ज्ञानशाला संयोजिका कनक बोथरा ने 265 वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर अपने भाव व्यक्त किए तथा प्रश्नोत्तर द्वारा सभी को तेरापंथ धर्म के प्रति अवगत कराया। महिला मंडल की अध्यक्ष तरुलता जैन ने त्रिदिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित सभी का स्वागत एवं आभार किया।