रक्तदान शिविरों का आयोजन सफलता से संपन्न
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद द्वारा जुलाई महीने में लगातार 31 दिनों में 43 रक्तदान शिविर आयोजित कर 1500 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह कर ब्लड बैंको को दिया गया। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा के नेतृत्व में तेयुप ने संपूर्ण जुलाई महीने में पूरे हैदराबाद में अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए है जिनमे कॉलेज, इंडस्ट्रीज एवम कॉरपोरेट एवं सोसायटीज के माध्यम से जन जन में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। रक्तदान शिविरों की कड़ी में नारी शक्ति विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन डीवी कॉलोनी भवन में किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
इस कैंप में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, टी पी एफ, एमआई उड़ान सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ी। Ollvin Wires & Cables इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक थे और कंपनी के लक्ष्मीनिवास झँवर ने तेयुप द्वारा किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। विभिन्न शिविरों में मनीष पटावरी, विनय नाहटा, आशीष दक, सौरभ भंडारी , जिनेन्द्र बैद, विशाल आंचलिया, रौनक दुगड़, शुभम बंबोली, दर्शन गेलडा एवम योगेश गेलडा ने कैंप आयोजन में अपनी विशेष भूमिका निभाई। तेलंगाना संयोजक आशीष दक एवं राहुल श्यामसूखा, आयाम संयोजक मनोज जैन एवं कार्यक्रम संयोजक श्रेणिक गोलछा का पूरे माह चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष श्रम एवं सहभागिता रही। अमित नाहटा, राहुल गोलछा ने संपूर्ण माह सुचारू रूप से प्रिंट का कार्यभार संभाला। अरिहंत गुजरानी, कुशल भंसाली ने डिजाइनिंग एवम प्रिंटिंग में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रकाश दुगड़ ने संपूर्ण कार्यक्रम का डाटा मैनेजमेंट कार्य संभाला। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।