शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी के सान्निध्य में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। तेरापंथ युवक परिषद के युवकों ने जैन संस्कारक दिनेश टुकलिया, विकास डांगी, पंकज डांगी ने विजय गीत का संज्ञान किया। जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण विधि संपादित की। तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश पगारिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरत्न चिप्पड़ को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नवरत्न चिप्पड़ ने अपने पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी टीम की घोषणा कर सबको शपथ दिलाई। तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चपलोत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश सिंघवी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर युवा शक्ति को शपथ दिलाई। साध्वी काव्यलता जी ने अपने वक्तव्य में कहा शपथ ग्रहण करने वाले कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह सबको साथ लेकर विश्वास, प्रेम, सौहार्द से काम करता है तो वह कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है। 2025 में आचार्य श्री महाश्रमण जी का चातुर्मास है उन दुर्लभ पलों को सार्थक बनाने के लिए चिंतनशील, प्रबुद्ध कार्यकर्ता की एक टीम सामने आए। साध्वी ज्योतियशा जी, साध्वी सुरभिप्रभा जी राहतप्रभा जी ने ‘सुरंगो शासन आपांरो’ मधुर स्वरों से सबको भाव विभोर कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह का कुशल संचालन रवि चंडालिया ने किया।