भक्षु चरमोत्सव का आयोजन

संस्थाएं

भक्षु चरमोत्सव का आयोजन

डी0वी0 कॉलोनी
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्‍निध्य में 219वाँ भिक्षु चरमोत्सव तेरापंथ भवन में मनाया गया। जिसका शुभारंभ चांदबाई के गीत से हुआ। साध्वीश्री जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु मारवाड़ में जन्मे। यदि वे जर्मनी जैसे किसी बौद्धिक चेतना वाले देश में जन्म लेते तो उन्हें सिद्धांतों की प्रतिष्ठा के लिए कड़ा संघर्ष नहीं झेलना पड़ता। आचार्य भिक्षु ने जो मर्यादाएँ दी वे तेरापंथ धर्मसंघ की आधारभूत मर्यादाएँ हैं। तेरापंथ की तेजस्विता, यशस्विता और शक्‍तियता का रहस्य उन मर्यादाओं में छिपा हुआ है।
तेयुप के तत्त्वावधान में ॐ भिक्षु-जय भिक्षु जप का ऑनलाइन अनुष्ठान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदीप सुराणा ने आठ की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। सुरेश सुराणा, अनीता गीडिया ने अपने विचार व्यक्‍त किए। कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्‍वेतप्रभा जी ने किया।