क्रोधी नहीं सहनशील बनें, आलसी नहीं समय का सदुपयोग करें
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल नवरंगपुर द्वारा करणीय कार्यशाला सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय (जावा गुड़ा) में कार्यक्रम का प्रथम चरण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिंदिया जैन ने महाप्राण ध्वनि से करवाया। अध्यक्ष बॉबी जैन ने कहा- इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ी महत्वपूर्ण चीज है वह है समय। अगर हम समय को व्यर्थ नहीं करके उसका सदुपयोग करें तो हर कोई अपनी मंजिल में सफलता हासिल कर सकता है। मंत्री रीना जैन ने ‘क्रोधी नहीं सहनशील बनने’ के विषय में बताते हुए कहा- हमें प्रतिदिन यह भावना भानी चाहिए कि मैं एक शांत आत्मा हूं, मेरा जन्म दुनिया में शांति फैलाने के लिए हुआ है। सहनशीलता विकसित करने के लिए दूसरे से अपेक्षा नहीं रखें। गरिमा जैन, पूजा जैन और स्नेह जैन ने एक बहुत ही सुंदर स्क्रिप्ट के माध्यम से बताया कि क्रोध कितना भी कर ले पर जीत तो सहनशील व्यक्ति की ही होती है। स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बिंदिया जैन ने कार्यक्रम का संचालन एवं पूजा जैन ने आभार व्यक्त किया।