टीटीएफ कार्यशाला का आयोजन
लिलुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) के अंतर्गत देशभर के युवाओं व आमजन को प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा आपातकालीन स्थिति में आयी किसी भी आपदा मे स्वयं की व आस-पास के लोगों के जीवन रक्षा हेतु ऑफलाइन व ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती है। अभातेयुप के इस आयाम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद लिलुआ द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। तेरापंथ टास्क फोर्स के एक वीडियो के माध्यम से तेरापंथ टास्क फोर्स की वर्तमान समय में उपयोगिता और विभिन्न आपदा-विपदा की परिस्थिति में की गई सेवाओं के बारे में विवरण दिया गया। तेरापंथ युवक परिषद लिलुआ के मंत्री जयंत घोड़ावत ने सभी का स्वागत किया। जय चोड़रिया और प्रतीक जैन ने सरल तरीके से आपदा प्रबंधित के गुरु सिखाए।