मानसिक स्वास्थ्य व वुमेन्स स्पेशल रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

मानसिक स्वास्थ्य व वुमेन्स स्पेशल रक्तदान शिविर का आयोजन

अभातेमंम के तत्वावधान में
तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य एवं वूमैन्स स्पेशल रक्तदान शिविर शासनश्री साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा- 4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन, डी. वी. कॉलोनी, सिकंदराबाद में आयोजित हुआ। नमस्कार महामंत्र व महाप्राण ध्वनि के साथ प्रेक्षा ध्यान के एक छोटे से प्रयोग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष कविता आच्छा द्वारा स्वागत वक्तव्य एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। मुख्य वक्ता सॉफ़्ट स्किल्स एंड हैप्पीनेस कोच सुवर्णा शर्मा अपने सत्र में बताया कि हम शारीरिक रूप से कितने भी स्वस्थ हों पर यदि हमारा दिमाग़ और मन विचलित है तो हम किसी भी परिस्थिति का आनंद नहीं ले पाते हैं इसलिए मानसिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। सत्र के पश्चात् जिज्ञासा समाधान का सत्र रखा गया। चंदन कोठारी ने आभार ज्ञापन किया। साध्वी अमितरेखाजी ने अपने विचार व्यक्त किए। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी द्वारा मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सरला भूतोड़िया ने किया। संयोजिका सलोनी लुनावत व मनीषा सिंघी का विशेष श्रम नियोजित दूसरे सत्र में वुमैन्स स्पेशल रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद के साथ सहयोगी संस्था के रूप में तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद ने किया।