तप अभिनन्दन कार्यक्रम

संस्थाएं

तप अभिनन्दन कार्यक्रम

फलसूंड। तेरापंथ सभा भवन फलसूंड में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासनश्री' साध्वी सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में तप अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने कहा कि तप एक माध्यम है जिससे व्यक्ति अपने आंतरिक व बाह्य व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। साध्वी पुण्यदर्शना जी ने कहा तपस्या कषायों को अल्पतम करने व निर्जरा का महान साधन है। साध्वी शशिप्रज्ञा जी ने गीतिका के माध्यम से तपस्वियों की अनुमोदना की। तपस्या में अपनी सहभागिता निभाने हेतु अमृतलाल तातेड़ व ज्योति तातेड़ ने पखवाड़े तप से अपने आप को भावित किया है। भाई-बहन तपस्या के द्वारा अपने आप को अभिस्नात् करने के लिए संलग्न है। सभा अध्यक्ष अशोक तातेड़, कमलेश कोचर, फलसूंड ज्ञानशाला व कन्यामण्डल ने पृथक-पृथक गीतिका से भावों को व्यक्त कर तपस्वियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सुमेर कोचर ने किया।