जैन विद्या परीक्षा के प्रमाणपत्र का वितरण

संस्थाएं

जैन विद्या परीक्षा के प्रमाणपत्र का वितरण

आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी प्रबलयशा जी ठाणा - 3 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा के अंतर्गत जैन विद्या पाठ्यक्रम परीक्षा के प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम अणुव्रत भवन के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समण संस्कृति संकाय द्वारा संचालित “जैन विद्या परीक्षा” में कुल 62 विद्यार्थीयों ने भाग लिया था जिनमें से 59 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। साध्वी प्रबलयशाजी ने कहा कि परीक्षा की और अधिक तैयारी करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाई-बहन जैन विद्या परीक्षा से जुड़ें। अखिल भारतीय स्तर पर भाग-1 में ललिता सिपानी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जलगांव का गौरव बढ़ाया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व सांत्वना पुरस्कार दिए गए। खानदेश की आंचलिक संयोजिका वीणा छाजेड़, केन्द्र व्यवस्थापक भारती श्यामसुखा, सहकेन्द्र व्यवस्थापक राजू सेठिया ने कार्यक्रम का सुचारु रूप से नियोजन किया। तेरापंथ सभा आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।