सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन

साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा- 4 के सान्निध्य में अभातेयुप निर्देशित सम्यक दर्शन कार्यशाला तेयुप विजयनगर के अंतर्गत करवाई गई। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया। साध्वी सिद्धप्रभा जी ने भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त मुख्य तीन सिद्धांतों अहिंसा, अनेकांत और अपरिग्रह पर विस्तार से बताया। अभातेयुप एवं समण संस्कृति संकाय द्वारा आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित पुरुषोत्तम महावीर पर आधारित पुस्तक पर परीक्षा की तैयारी हेतु साध्वीश्री ने सबको अध्ययन एवं स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री ने आरंभी हिंसा, उद्योगी हिंसा और विरोधी हिंसा के बारे में विवेचन किया। साध्वीश्री ने भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त कठिन पर उपकारी सिद्धांत ‘सब जीवों से मैत्री और शत्रुता का अभाव’ के बारे में बताते हुए इसे आज के युग की जरूरत बताया। साध्वीश्री ने आज के विरोधाभासों को समझाते हुए अनेकांतवाद के सिद्धांत की प्रासंगिकता पर बल दिया। इस अवसर पर स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं श्रावक श्राविका समाज की उपस्थित रही। संयोजक पवन बैद का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री संजय भटेवरा ने किया।