मंंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मंंगलभावना समारोह

पालघर
समणी निर्देशिका मधुरप्रज्ञा जी का समणी केंद्र की परिसंपन्‍नता पर सभा द्वारा मंगलभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। समणी निर्देशिका मधुरप्रज्ञा जी ने अपने संबोधन में कहासंत और सरिता लोक कल्याण के लिए, छायायित रहते हैं। परमपूज्य गुरुदेव की अनंत-अनंत कृपा से प्रवास सफल रहा। सभा-संस्था के पदाधिकारी व श्रावक समाज ने समय-समय पर शक्‍ति का सम्यक् नियोजन किया। योगदान देने वाले सभी साधुवाद के पात्र हैं। मंगलभावना के अवसर पर मैं प्रतिकात्मक पाँच बातें श्रावकों को कहना चाहूँगी। (1) केश की तरह मुलायम कोमल रहना, (2) दर्पण से आत्मनिरीक्षण करना, (3) मोमबत्ती की तरह दूसरों को प्रकाशित करना, (4) सुई की तरह सभी को धर्म से जोड़ना, (5) कंघी की तरह जीवन की समस्या को सुलझाना। ये पाँच सूत्र जिस परिवार में होंगे, वहाँ आनंद ही आनंद होगा। पालघरवासियों ने जो प्रेम व सहयोग दिया है, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। सभाध्यक्ष नरेश राठौड़, मंत्री दिनेश राठौड़, पदाधिकारी व अन्य वक्‍ताओं ने भावों की अभिव्यक्‍ति दी एवं समणीवृंद के स्वास्थ्य व आगामी यात्रा की मंगलकामना की। संचालन हितेष बदामिया ने किया।