कल्याण मित्र- सच्चा पथदर्शक बनकर सही मंजिल तक ले जाता है

संस्थाएं

कल्याण मित्र- सच्चा पथदर्शक बनकर सही मंजिल तक ले जाता है

साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् कांदीवली एवं मलाड मलाड के तत्वावधान में कल्याण मित्र कार्यशाला तेरापंथ भवन कांदीवली में आयोजित हुई। इस अवसर पर उपस्थित विशाल परिषद को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा- संस्कृत साहित्य में सच्चे मित्र के संदर्भ में कहा गया है- जो मित्र अपने हितैषी मित्र को गलत काम से रोकता है, मित्र के हित का चिन्तन करता है, मित्र की रहस्य की बात गुप्त रखता है, विपत्ति के समय मित्र का साथ नहीं छोड़ता, अपितु समय, श्रम और धन देने में हिचकिचाता नहीं, उसे अच्छी सीख देता है, मित्र के गुणों को प्रकट करता है, वह सच्चा कल्याण मित्र होता है।
साध्वीश्री ने कहा- इस अवसर पर मैं यह कहना चाहूंगी- अभिभावक गण प्रारम्भ से ही जागरूक रहें। गलत दिशा की ओर यदि बच्चे जा रहे हैं तो उन्हें रोकने का प्रयास करें। कल्याण मित्र- सच्चा पथदर्शक बनकर सही मंजिल तक ले जाता है। इस अवसर पर गुरुदेव द्वारा प्रदत्त कोलकाता प्रवासी कल्याण मित्र गोयल परिवार का साध्वीश्री जी ने उल्लेख किया। साध्वीश्री जी ने कहा उपस्थित परिषद ध्यान दें- अपनी भावी पीढ़ी को संतजनों के सान्निध्य में लाएं, ताकि उन्हें अच्छे संस्कार मिले। इस अवसर पर साध्वी शौर्य प्रभाजी ने कहा- कल्याण मित्र बनाते समय उसका एमआरआई अवश्य टेस्ट करे। एम यानि मोर क्वालिफाइड, आर यानि रियलिस्टिक जो वास्तविक दुनिया से जोड़ा रखे, आइ अर्थात् जो आदर्श हो। साध्वी वृंद ने सामूहिक संगान किया। साध्वी राजुलप्रभा जी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।