गायन प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

गायन प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों में संस्कार निर्माण के अनेक उपक्रमों में धार्मिक, आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं जीवन बोधि गीतों का अपना विशेष महत्व है। गीत के बोल, स्वर तथा उसकी तरंग जीवन को प्रतिबोधित करती है। चातुर्मास काल में ऐसे उपक्र‌म से नई पीढ़ी का साधु-सन्तों से जुड़ाव होता है। प्रतिभागी जब गीत के बोलों को गाते हैं तो वे स्वयं भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहते हैं। मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य एवं मुनि भव्यकुमार जी, मुनि जयेश कुमार जी के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद,चिकमंगलूरु द्वारा गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं द्वारा गीतों की स्वरलहरियों ने जनमेदिनी को प्रभावित ही नहीं अपितु बोधित भी किया। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक के 17 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें ख्याति गादिया, हर्षल गादिया ने प्रथम एवं पीयू गादिया, आयुषी गादिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तेरापंथ युवक परिषद् चिकमगलूर की और से सभी बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका करूणा गादिया ने निभाई। तेयुप मंत्री राकेश कावड़िया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापित किया।