बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का विविध आयोजन

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अमराईवाड़ी-ओढव द्वारा साध्वी काव्यलता जी के सान्निध्य में सिंघवी भवन, अमराईवाड़ी में बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने कार्यशाला में पधारे हुए श्रावक समाज का स्वागत करते हुए कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साध्वी राहतप्रभा जी ने बारह व्रत पर गीतिका का संगान किया। साध्वी काव्यलता जी ने मंगल उद्बोधन देते हुए बारह व्रत के नियमों के बारे में विस्तार से समझाया। श्रावक समाज व्रत को स्वीकार करके, सीमा रखकर बारह व्रती श्रावक बन सकते हैं। छोटे छोटे संकल्प लेकर हम कर्मों की निर्जरा कर सकते हैं।