बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का विविध आयोजन

अभातेयुप निर्देशित बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरू गांधीनगर द्वारा तेरापंथ भवन गांधीनगर में साध्वी उदितयशाजी के सान्निध्य में किया गया। साध्वीश्री ने कहा हर श्रावक-श्राविका को बारह व्रती बनना चाहिए। यह हमारे सम्यक्तव दीक्षा के बाद दूसरी सीढ़ी है। साध्वीश्री जी ने एक-एक करके सभी बारह व्रतों की विस्तार से व्याख्या की। साधु को अकल्पनीय आहार-पानी ना बहराने, चौदह नियमों को हर दिन चितारने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में लगभग 112 लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला का सफल संयोजन रमेश सालेचा ने किया।