बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का विविध आयोजन
अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा ने बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का सुन्दर आयोजन किया। प्रवक्ता उपासिका आशा गुंदेचा के नेतृत्व में, नालासोपारा से तीनों उपासिका बहनें, मंजू बाफना, प्रेमा धाकड़ और लक्ष्मी मेहता की उपस्थिति में कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और मंगलाचरण से की गईं। तेयुप अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने कार्यशाला में पधारें हुए सभी श्रावक समाज का स्वागत, अभिनन्दन किया। प्रवक्ता उपासिका आशा गुंदेचा ने बारह व्रत के बारे में सभी को विस्तार से अध्ययन कराया एवं अलग-अलग व्रत के बारे में छोटी-छोटी कहानी सुनाकर उसके अच्छे और बुरे प्रभाव के बारे में समझाया। बारह व्रत कार्यशाला के संयोजक राजेश छाजेड़, तेयुप मंत्री दीपक वागरेचा ने अपनी भावना व्यक्त की। कार्यशाला को सफल आयोजन में तेयुप सहमंत्री पंकज खाब्या ने विशेष श्रम का नियोजन किया। तेयुप उपाध्यक्ष उमेश कोठारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का सुंदर संचालन तेयुप संगठन मंत्री अर्पित ढालावत ने किया।