तेरापंथ प्रीमियर लीग से मिली आध्यात्मिक विकास की प्रेरणा
तेरापंथ सभा भवन विजयनगर में साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल ने निश्चित प्रश्नों पर आधारित ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर साध्वीश्री ने स्वाध्याय करने से निर्जरा के महत्व को बताते हुए आध्यात्मिक विकास की प्रेरणा दी। इस प्रतियोगिता में ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप नाम की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट मैच की शब्दावली और नोक आउट आधारित प्रारूप में सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में दर्शन और चारित्र टीम ने जगह बनाई और चारित्र टीम ने सर्वाधिक अंक (रन) अर्जित करते हुए TPL पर अपनी पकड़ बनाई। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विकास बांठिया और टीकेएम सह संयोजक रिशित छाजेड़ ने किया। किशोर मंडल संयोजक हर्ष मांडोत, सह संयोजक दर्शन बाबेल का अथक श्रम रहा।