मासखमण तपोभिन्दन समारोह में तपस्याओं का प्रत्याख्यान

संस्थाएं

मासखमण तपोभिन्दन समारोह में तपस्याओं का प्रत्याख्यान

साध्वी संगीतश्रीजी के सान्निध्य में छोटी खाटू निवासी विश्वास नगर, दिल्ली प्रवासी राजेश भंडारी ने 31 के तप का प्रत्याख्यान किया। दूसरे तपस्वी बीदासर निवासी विवेक विहार, दिल्ली प्रवासी हनुमान बांठिया ने 15 का प्रत्याख्यान किया। साध्वी संगीतश्री जी ने तप का महत्त्व समझाते हुए तेरापंथ इतिहास में प्रख्यात पांच तपस्वी संत अ.भि.रा.शि.को. के जीवन के बारे मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को तपस्या करने की प्रेरणा प्रदान कराते हुए अनुमोदना में गीत का संगान किया। साध्वी शांतिप्रभा जी, साध्वी कमलविभा जी, साध्वी मुदिताश्री जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से तपस्वियों की अनुमोदना की। शाहदरा सभा उपाध्यक्ष महावीर दुगड़ ने साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी के संदेश का वाचन कर अनुमोदना व्यक्त की। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। दिल्ली सभाध्यक्ष सुखराज सेठिया, शाहदरा सभाध्यक्ष राजेंद्र सिंघी, तेयुप दिल्ली अध्यक्ष राकेश बैंगानी, छोटी खाटू परिषद से गौतम डूंगरवाल, विमला देवी भंडारी, भंडारी परिवार की बहनों, सेठिया परिवार की बहनों आदि ने अपने भावों व गीतिका के माध्यम से अनुमोदना की। ममता पगारिया धर्मपत्नी राजेश पगारिया आयम्बिल का मासखमण करके आगे बढ़ रही हैं। पड़िहारा निवासी गौहाटी प्रवासी अंजू धर्मपत्नी अशोक सुराना ने एकासन का मासखमण किया। मंत्री सुरेश भंसाली ने तपस्वियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।