फिजिकल एंड स्पिरिचुअल हेल्थ पर कार्यशाला

संस्थाएं

फिजिकल एंड स्पिरिचुअल हेल्थ पर कार्यशाला

अभातेममं निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल कोयंबटूर ने कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत फिजिकल एंड स्पिरिचुअल हेल्थ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि दीपकुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। मंडल अध्यक्षा मंजू सेठिया ने सभी का स्वागत किया। मुनि दीपकुमार जी ने कहा कि आज इस तनाव भरी जिंदगी में प्रेक्षा ध्यान और योग का बहुत महत्व। कार्यशाला के मुख्य वक्ता दिल्ली से समागत प्रेक्षाध्यान योगा प्रशिक्षक विमल गुनेचा ने कहा कि हमारे शरीर की गतिविधियों के पीछे का कारण हमारी ऊर्जा होती है और यह ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए प्रेक्षाध्यान और योग मुख्य साधन है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुमन सुराणा एवं संचालन प्रियंका बेंगानी ने किया।