सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन

गांधीनगर, बेंगलुरू। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशित सम्यक दर्शन कार्यशाला का सफल आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरू (गांधीनगर) ने तेरापंथ सभा भवन गांधीनगर में साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में आयोजित किया। साध्वी श्री ने आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा रचित पुस्तक पुरुषोत्तम महावीर की विस्तृत विवेचना करते हुए भगवान महावीर के जीवन में ध्यान, तप, अहिंसा, अनेकांतवाद, स्यादवाद का महत्व और उनके सिद्धांतों का विवेचन किया। साध्वीश्री ने आगे कहा हर श्रावक-श्राविका को महावीर का जीवन केवल पढ़ना ही नहीं अपितु महावीर के सिद्धांतों को समझना है, उनका अनुसरण करना है, उनको जीना है और एक दिन महावीर बनाना है। कार्यशाला में लगभग 80 लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला का सफल संयोजन विवेक मरोठी ने किया।