प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में साध्वी पीयूषप्रभा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में पालघर जिला स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पालघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई कन्याओं का स्वागत थम प्रिंटिंग के माध्यम से किया गया। अभातेममं कोषाध्यक्ष तरुणा बोहरा, कार्यकारिणी सदस्य संगीता बाफना, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता चपलोत और मंत्री रंजना तलेसरा ने प्रेरणा वृक्ष का उद्घाटन किया। साध्वी डॉ. पीयूषप्रभा जी ने 'आधुनिक संस्कृति: हमारे संस्कार' विषय पर बोलते हुए कन्याओं को सही दिशा में प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और टाइम मैनेजमेंट की महत्ता बताई। तरुणा बोहरा ने 'इग्नाइट योर एग्जाम स्पिरिट' पर एक प्रेरणादायक वक्तव्य दिया, जबकि साध्वी भावनाश्री जी ने पेंसिल से प्रेरणा लेने की बात की। साध्वी दीप्तियशा जी ने ध्यान का प्रयोग करवाया और एकाग्रता बढ़ाने के विभिन्न उपाय बताए।
दूसरे सत्र में सूरत से आई आर्टिस्ट रिची जैन ने रंगों के माध्यम से कन्याओं की प्रतिभा को उजागर किया। पालघर, नालासोपारा, विरार, सफाला, मनोर, बोईसर और डहाणू की कन्याओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पालघर की भाग्यश्री बाफना और नालासोपारा की कशिश एवं ब्लू ग्रुप विजेता रहे। कार्यशाला के प्रायोजकों और आर्टिस्ट रिची जैन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी दीप्तियशा जी और निष्ठा श्रीश्रीमाल ने किया, जबकि आभार अनिशा सिंघवी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, मंत्री दिनेश राठौड़ और महिला मंडल की टीम का विशेष योगदान रहा।