महावीर के अर्थशास्त्र पर कार्यशाला
रायपुर। टैगोर नगर स्थित श्री लाल गंगा पटवा भवन में मुनि सुधाकर जी के सान्निध्य में 'महावीर के अर्थशास्त्र' पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें पीएमएलए के चेयरपर्सन और मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वरनाथ भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुनि सुधाकर जी ने महावीर के अर्थशास्त्र की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि यह साध्य और साधन की शुद्धि की प्रेरणा देता है और अर्जन के साथ विसर्जन पर भी बल देता है। मुख्य अतिथि मुनीश्वरनाथ भंडारी ने भगवान महावीर के विचारों को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया और इनके व्यापक प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर रायपुर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कलश नाहर ने किया।