बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा- 4 द्वारा अभातेयुप निर्देशित बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला तेयुप विजयनगर के अंतर्गत करवाई गई। साध्वी सिद्धप्रभा जी ने भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त आगार धर्म के बारे में बताते हुए श्रावक-श्राविका समाज को बारहव्रती बनने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री ने आवश्यक हिंसा के अलावा संकल्पजा स्थूल हिंसा का कुछ अपवादों के साथ त्याग की प्रेरणा दी। पानी को हमेशा छानकर पीने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुवात साध्वीश्री द्वारा सामूहिक नवकार के मंगल मंत्रोचार से हुआ। इसके पश्चात तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए व्रती बनने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर अभातेयुप परिवार, स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविका समाज की गरिमामय उपस्थित रही। संयोजक प्रियंकर छाजेड़ का श्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री संजय भटेवरा ने किया।