भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

अभातेयुप निर्देशित रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी द्वारा जैन संस्कार विधि से ‘शासनश्री’ साध्वी कंचनप्रभाजी के सान्निध्य मे तेरापंथ भवन मे किया गया। साध्वीश्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्कारक पंकज जोगड़ ने संस्कार विधि पूर्ण करवाई एवं जैन मंत्रों व स्तोत्रों के अर्थ का विवेचन किया। तेयुप अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, संस्कारक, रक्षाबंधन कर्यशाला में आये हुए सभांगी सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। ‘शासनश्री’ साध्वी मंजूरेखाजी ने सुंदर गीतिका का संगान किया। रक्षाबंधन कार्यशाला में करीब 40 भाई-बहनों ने सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक बाफना, महिला मंडल अध्यक्षा शिल्पा बाफना एवं स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारी गण व श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक चेतन बैंगानी एवं सौरभ चोपडा और तेयुप व महिला मंडल के सदस्यों ने अपना श्रम नियोजित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अंकुश बाफना ने किया।