भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

अभातेयुप निर्देशित जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने सभी का स्वागत किया। संस्कारक राजेश देरासरिया, सतीश पोरवाड़ और रनीत कोठारी ने जैन संस्कार विधि का परिचय देते हुए रक्षाबंधन की विधि का डेमो प्रस्तुत किया। कार्यशाला में 63 भाई-बहन के जोड़ों को स्वास्तिक और तेरापंथ के प्रथम अक्षर 'टी' के आकार में बिठाकर रक्षाबंधन की रस्म पूरी की गई। इस कार्यक्रम में 5 से 55 वर्ष तक के भाई-बहनों ने भाग लिया और 155 सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यशाला के अंत में सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी और महिला मंडल अध्यक्षा उषा चौधरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीपाड़ा परिवार का सहयोग रहा, संयोजक अनिल बोल्या के विशेष श्रम की सराहना की गई। आभार जयंतीलाल गांधी ने व्यक्त किया।