भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन
अभातेयुप के निर्देशन में एवं तेयुप अमराइवाड़ी द्वारा आयोजित जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षा बंधन कार्यशाला का आयोजन सिंघवी भवन अमराइवाड़ी में साध्वी काव्यलता जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम को अमराइवाड़ी ओढव के जैन संस्कारक दिनेश टुकलिया और पंकज डांगी ने तेरापंथी सभा एवं तेयुप के पदाधिकारीयों से मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार के साथ संपादित करवाया। जैन संस्कार विधि के बारे में सभी को विशेष जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के बाद उपस्थित सभी बहनों ने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे। सभी सदस्यों ने जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने का संकल्प किया। 21 भाई बहन के जोड़ों ने इस आयोजन में भाग लिया। स्वागत तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी एवं आभार ज्ञापन संस्कारक पंकज डांगी द्वारा किया गया।