भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला और सामूहिक जन्मोत्सव का आयोजन मुनि प्रशांत कुमारजी एवं मुनि कुमुदकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। कार्यशाला में उपस्थित जनमेदिनी को संबोधित करते हुए मुनि प्रशांतकुमार जी ने कहा- शुभ भविष्य के लिए मंगलकामना करनी चाहिए। जैन संस्कार विधि में आशीर्वाद रूपी मंत्रों का उच्चारण किया गया। मंगलकारी मंत्रों के उच्चारण से आपका जीवन ज्यादा सुखी हो, विघ्न-बाधा न आए, ऐसी मंगलभावना इस विधि में की जाती है। मौज-मस्ती, होटल इत्यादि में मनाना हमारी संस्कृति नहीं है। हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता तथा संस्कारों पर गर्व होना चाहिए। हमारे संस्कार हमारी पहचान है। संस्कारों के विकास से ही जीवन का उत्थान होता है। तेयुप अध्यक्ष सतीश भादानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संस्कारकों द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला में भाई-बहनों के जोड़ों के साथ लाइव डेमो दिया गया एवं पवित्र मंत्रों का उच्चारण एवं उनका अर्थ भी समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री पंकज सेठिया व आभार ज्ञापन सहमंत्री राहुल नाहटा ने किया।