भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

साध्वी संयमलता जी ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् मण्डिया द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। बैंगलोर से पधारे संस्कारक जितेन्द्र घोषाल एवं विक्रम दुगड़ ने विधि विधान से उपस्थित लगभग 21 भाई-बहन के जोड़ों को राखी बंधवाई। साध्वी संयमलता जी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन का पर्व है, इस पर्व पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधती है और भाई उस बांधे गए धागे की रक्षा मतलब अपनी बहन को उसकी रक्षा का वादा करता है। कार्यशाला के पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानशाला के बच्चों ने संवाद द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के पात्रों से उपस्थित श्रावकों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, महिला मंडल, कन्या मंडल श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।