मर्यादा एवं अनुशासन विषयक कार्यक्रम
गांधीनगर
तेरापंथ भवन में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ का संविधान, मर्यादा और अनुशासन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि तेरापंथ के नायक आचार्य भिक्षु ने अपनी अंतरप्रज्ञा से आज से 300 वर्ष पहले तेरापंथ धर्मसंघ का संविधान बनाया जिसका मुख्य आधार है सर्व साधु-साध्वियाँ एक आचार्य की आज्ञा में रहें। सभी साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाएँ वर्तमान में आचार्यश्री महाश्रमण जी के कुशल नेतृत्व में विकास के पायदान तय कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में साध्वी सिद्धांतश्री जी, साध्वी दर्शितप्रभा जी ने गण में अनुशासन दीप जलाया, गीत की प्रस्तुति दी। साध्वीश्री जी के सान्निध्य में दीपक सेठिया ने 9 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। योसना, भुवि, माही परिन व सेठिया परिवार की बहनों ने तप अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी दर्शितप्रभा जी ने किया।