78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विविध आयोजन

संस्थाएं

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विविध आयोजन

78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तेयुप बेंगलुरु द्वारा नंदिनी लेआउट, बेंगलुरू स्थित आचार्य महाप्रज्ञ हाई स्कूल में ध्वजारोहण एवं मानव सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेयुप बेंगलुरू अध्यक्ष विमल धारीवाल, मंत्री राकेशकुमार चौरड़िया ध्वजारोहण किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा देश के नाम समर्पित विभिन्न भाषाओं में अपना वक्तव्य, गीतों से और नुक्कड़ नाटक से सांस्कृतिक कार्य्रकम प्रस्तुत किये गये। तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, आपको और हम सबको देश के प्रति पूर्ण निष्ठा रखनी चाहिए। हमें अपने जीवन में नैतिकता की भावना रखनी हैं, एक आदर्श विद्यार्थी एवं सच्चे नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहिए। मंत्री राकेश चौरड़िया ने अपनी भावना प्रस्तुत की। प्रदीप चौपड़ा ने कन्नड़ भाषा में अपने विचार रखे। स्कूल के ट्रस्टी मनोहर भारती ने परिषद परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा आपने जो यह क्रम पिछले कई सालों से जो बना रखा हैं वो अक्षुण्ण है और आगे भी निरंतर गतिमान रहेगा ऐसा विश्वास है। 20 बच्चों को छात्रवृत्ति विमल रांका परिवार के सहयोग से प्रदान की गई।