अणुव्रत आचार संहिता पर आधारित अणुव्रत की गूंज
सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक, शाहीबाग, अहमदाबाद में अणुविभा के अध्यक्ष अविनाश नाहर की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साबरमती गुरुकुल के ज्ञानार्थियों द्वारा म्युजिकल साधनों के साथ अणुव्रत गीत की प्रस्तुति से हुई। अणुव्रत समिति अध्यक्ष अहमदाबाद प्रकाश धींग ने स्वागत वक्तव्य दिया। अणुविभा अध्यक्ष अविनाश नाहर ने अध्यक्षीय वक्तव्य में अपने विचार साझा किए। अहमदाबाद की मेयर प्रतिभाबेन जैन ने अपने भाषण में अणुव्रत के कार्यों की सराहना की। अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 250 संभागियों ने अणुव्रत आचार संहिता के 11 नियमों पर संदेशात्मक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इसके साथ ही, सोशियल मीडिया पर आधारित "अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स" और अणुव्रत आधारित गीतिका की विशेष प्रस्तुति भी दी गई। विशेष अतिथि विजय कोठारी, डॉक्टर महावीर गोलछा, और अन्य प्रायोजक परिवारों का मोमेंटो और दुपट्टे से स्वागत किया गया। सर्वधर्म की उपस्थिति ने कार्यक्रम की प्रेरणादायकता को बढ़ाया और अणुव्रत के संकल्पों से प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन लाड बाफना और वर्षा लुनिया ने किया, जबकि आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष सुरेंद्र लुनिया ने किया।