40वें स्थापना दिवस पर चित्त समाधि शिविर का आयोजन

संस्थाएं

40वें स्थापना दिवस पर चित्त समाधि शिविर का आयोजन

हैदराबाद। तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मंडल द्वारा चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में डी. वी. कॉलोनी तेरापंथ भवन में आयोजित शिविर और महिला मंडल स्थापना दिवस विषय पर मंडल की बहनों ने सुंदर गीतिका का संगान किया। स्थानीय मंडल अध्यक्ष कविता आच्छा ने अपने स्वागत भाषण में हैदराबाद महिला मंडल स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी। साध्वी अमितरेखा जी ने “कैसे पाएं आत्मा का वास्तविक आनंद”, व साध्वी रत्नप्रभा जी ने अर्हम की ध्वनि के लाभ बतलाए और मंगल भावना को अर्थ सहित उच्चारण करवाया। साध्वी अर्हमप्रभा जी ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा प्ररूपित प्रेक्षाध्यान और जीवन विज्ञान पर प्रकाश डाला। मंडल के पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में मंडल द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रियदर्शनी भुतोडिया, विनू नाहटा, प्रियंका बाफना और पिंकी दूगड़ द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी ने ‘जीवन का उत्तरार्ध - कैसे बन खुशहाल’ विषय पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुशीला मोदी ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका रेनू बैंगानी और पायल पारख थी। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की उपस्थिति रही।