संगोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

संगोष्ठी का आयोजन

उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में डोंबिवली सभा भवन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ के नवमाचार्य श्री तुलसी ने व्यक्ति सुधार के लिए अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात किया। व्यक्ति सुधार से परिवार, समाज, देश और विश्व सुधार का सपना साकार हो सकता है। इस अभियान को लेकर आचार्य श्री महाश्रमण जी ने देश-विदेश की यात्राएं की। कुछ मात्रा में मैं भी सहभागी रहा और देखा कि गुरुदेव द्वारा प्रदत्त त्रि-सूत्र सद्भावना, नैतिकता और नशा मुक्ति के अभियान से काफी लोग जुड़े। इसमें उनका ही नहीं, उनके परिवार और समाज का भी हित निहित है। मुनिश्री ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इंसान इंसान बने, ताकि वह मनुष्य जन्म को सफल और सार्थक कर सके। मुनि श्री के आह्वान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सहर्ष तीनों संकल्पों को स्वीकार किया। कार्यक्रम में उपस्थित महाराष्ट्र राज्य के कैबिनेट मंत्री नामदार रविंद्र चव्हाण ने अपने वक्तव्य में कहा- ‘मैं राजनीति में रहते हुए भी पूर्ण व्यसन मुक्त हूं और मैं भी सबको व्यसन मुक्ति की बात कह सकता हूं। यह हमारा सौभाग्य है, पुण्योदय है कि आज हम संत चरणों में पहुंचे हैं।’
कार्यक्रम का प्रारंभ मुनि श्री के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात सुरेश बैद, संजय खाब्या ने अणुव्रत गीत से मंगलाचरण किया। सभा अध्यक्ष दलपत इंटोदिया, युवक परिषद अध्यक्ष भगवतीलाल कच्छारा ने मंगल भावना यंत्र और जैन पट्ट से मंत्री चव्हाण का स्वागत किया। कुशल संचालन अणुविभा सहमंत्री मनोज सिंघवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत कोठारी व राजेंद्र कच्छारा का भरपूर सहयोग रहा।