तप अनुमोदना कार्यक्रम आयोजित

संस्थाएं

तप अनुमोदना कार्यक्रम आयोजित

मुनि सुमतिकुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में ममता चोपड़ा धर्मपत्नी सूर्य प्रकाश चोपड़ा और पीयूष चोपड़ा पुत्र कवर लाल चोपड़ा के मासखमण के उपलक्ष में तप अनुमोदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री ने तप का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें कषायों को दूर करना है। क्रोध, मान, माया, मोह, लोभ इत्यादि कषाय जो दीर्घकाल से हमारी आत्मा में डेरा जमाए बैठे हैं उन्हें दूर करना ही तप है। मुनिश्री ने दो प्रकार के तप बाह्य और आभ्यंतर तप की व्याख्या की। मुनिश्री ने श्रावक-श्राविकाओं से तपस्या के निमित्त कोई भी आडंबर नहीं करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिकार चंद चोरडिया, प्रकाश चंद कांकरिया, महेंद्र चोपड़ा, भीकम लोढ़ा, नरेश मांडोत, सुरेंद्र दुगड़, अरिशिस्ट सुंदेचा आदि ने गीतिका एवं अपने भावों द्वारा तपस्या की अनुमोदना की। संचालन राहुल गोलछा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद् पाली के साथियों, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति ज्ञानशाला का सहयोग प्राप्त हुआ।