मासखमण तपस्वी अभिनंदन समारोह आयोजित

संस्थाएं

मासखमण तपस्वी अभिनंदन समारोह आयोजित

रायपुर स्थित श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर के जय समवसरण में मुनि सुधाकर कुमार जी की प्रेरणा से रायपुर तेरापंथ समाज में पहली बार एक साथ 4 तपस्वियों ने मासखमण की तपस्या को अंगीकार किया। विशेष बात यह थी कि एक तपस्वी 11 वर्षीय धृति दुगड़ और दूसरी ओर 75 वर्षीय जय कुमार जैन तो एक ओर सास-बहू की जोड़ी अनिता नाहर व पायल नाहर। अभिनंदन समारोह से पूर्व तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के संयोजन में भव्य तपस्वी जूलूस समाज की गरिमामय उपस्थिति में निकाला गया, तत्पश्चात जूलूस अभिनंदन समारोह में परिणत हुआ।
मुनि नरेश कुमार जी ने तपस्वियों का मनोबल बढ़ाते हुए गीतिका के संगान से वातावरण को तपमय बना दिया। मुनि सुधाकर जी ने फरमाया कि संभवतः यह पहला अवसर देखने को मिल रहा है कि सभी मासखमण आराधक तपस्वियों ने समभाव व समता के साथ अपनी तपस्या गतिमान की। मुनिश्री ने सभी तपस्वियों के आत्मबल को और प्रभावी करते हुए एक-एक तपस्वी की तपस्या का अनुमोदन करते हुए परिवार के सहयोग को भी सराहा क्योंकि परिवार के सहयोग के बिना इतनी बड़ी तपस्या कर पाना संभव नहीं है। अभिनंदन समारोह में सभी तपस्वियों के परिजनों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व तेरापंथ कन्या मंडल ने भी अपनी अभिव्यक्ति/प्रस्तुति के माध्यम से तपस्या का अनुमोदन किया।