टीपीएफ फ्यूज़न IX साउथ ज़ोन कॉन्फ्रेंस आयोजित

संस्थाएं

टीपीएफ फ्यूज़न IX साउथ ज़ोन कॉन्फ्रेंस आयोजित

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा आयोजित TPF फ्यूज़न IX साउथ ज़ोन कॉन्फ़्रेंस का आयोजन ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कॉन्फ़्रेंस का मुख्य विषय संवर्द्धन और समृद्धि की दिशा में प्रगतिशील और सार्थक चर्चाएं करना था। साध्वीश्री ने सभी प्रोफेशनल्स को आशीर्वचन प्रदान किया। मुख्य वक्ता रोहित प्रधान ने AI in Daily Life विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स ChatGPT और Copilot आदि के माध्यम से मोबाइल में ही अनेक तरह के डाटा analysis, आकर्षक प्रेजेंटेशन और विविध विषयों पर विश्लेषण आदि हम चंद सेकेंड में ही तैयार कर सकते हैं और उनका अच्छे ढंग से उपयोग कर सकते हैं। वहीं नेशनल पुलिस अकादमी में 33 वर्षों तक सेवा देने वाले डॉ. सक्सेना ने Towards Better Life Style Management विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने जीवनशैली प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे एक व्यवस्थित जीवनशैली हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में टीपीएफ साउथ जोन अध्यक्ष मोहित बैद, बैंगलोर से पधारे साउथ जोन उपाध्यक्ष विक्रम कोठारी, विशाखापटनम अध्यक्ष प्रेक्षा नाहटा ने तेरापन्थ प्रोफ़ेशनल फोरम के आयामों से सभी को अवगत कराया। हैदराबाद ब्रांच अध्यक्ष पंकज संचेती ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय टीम से ऋषभ दूगड़, नरेश कठोतिया, नवीन सुराना, दीपक संचेती, रक्षिता बोहरा की विशेष उपस्थिति रही। हैदराबाद ब्रांच पदाधिकरी सहित अनेक टीपीएफ़ सदस्यों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। कॉन्फ्रेंस के मुख्य संयोजक अनुष बम्बोली, अणुव्रत सुराना, वर्षा बैद, दीक्षा सुराना थे। कार्यक्रम का समापन TPF के मंत्री निखिल कोटेचा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।